नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सार्वजनिक जगह पर कुछ नोट बिखरे पड़े दिखाई दिए।
मल्लीताल के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नगर पालिका के निकट बोरा टी स्टाल के सामने पांच पांच सौ के दस नोट बिखरे पड़े थे।
उन्होंने कहा कि की खबर आस-पास फैलने के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी कोरोना संक्रमण के डर की वजह से किसी ने भी नोटो नहीं छुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस उप निरीक्षक युनूस खान और सत्येंन्द्र गंगोला ने नोटों को सील कर दिया गया है। नोटों पर अभी किसी ने दावेदारी नहीं की है। नोटों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंचा
नीति आयोग में निदेशक स्तर का अधिकारी कोरोना संक्रमित, इमारत सील
बुलंदशहर : मंदिर में सो रहे दो साधुओं की निर्मम हत्या से हड़कंप
सास और ससुर की हत्यारोपी बहू ने तिहाड़ जेल में की खुदकुशी