जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में 51 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है जबकि शहर के विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 207 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है।
पुलिस के अनुसार कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है। जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 2057 कार्यवाही की गई है तथा पांच लाख 12 हजार 600 रूपये वसूल किए गए हैं।
जयपुर शहर में अनावश्यक एवं बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर बुधवार को 48 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लाॅक डाउन के दौरान अब तक 17,381 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किए गए है।
निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 519 प्रकरण दर्जकर 1202 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं।