बेलगावीं कर्नाटक के बेलगावी में कोराना वायरस से भय के कारण पोल्ट्री फार्म के मालिकों ने लगभग छह हजार मुर्गियों को जिंदा दफना दिया जिसके बाद चिकन के दामों में भारी कमी आ गई है।
बेलगावी जिले के गोकाक तालुक में लोलासूरु गांव में सोमवार शाम के पोल्ट्री फार्म के मालिकों ने लगभग छह हजाार चिकन को जिंदा दफनाया दिया। फार्म के एक मालिक नजीर मकानदर ने कहा कि कोरोना वायरस के भय के कारण बाजार में चिकन की मांग खत्म हो गई है। फार्म मालिक ने कहा हम 50 रुपए प्रति किलोग्राम चिकन बेच रहे थे लेकिन मौजूदा दर आठ से 10 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है और उसे भी लेने को कोई तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में एक कोरोना वायरस का मामला समाने आने के बाद कई लोगों ने चिकन खाना बंद कर दिया और चिकन की मांग में तेजी से गिरावट आई है। उसने कहा कि पोल्ट्री फार्म को चलाना मुश्किल हो गया है क्योंकि लोग चिकन खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसके बदले में जिले में मटन और मछली की मांग बढ़ गई है।