Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर : इटैलियन पर्यटक के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी - Sabguru News
होम Headlines जयपुर : इटैलियन पर्यटक के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी

जयपुर : इटैलियन पर्यटक के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी

0
जयपुर : इटैलियन पर्यटक के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

डॉ शर्मा ने संदिग्ध मरीज के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से लेकर वह जहां जहां गया वहां चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रेस्पोन्स टीम भेजकर स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इटैलियन पर्यटक के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 20 सदस्यीय इटैलियन पर्यटकों का दल राज्य के मण्डावा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए जयपुर पहुंचा था और यहां पहुंचने पर एक 69 वर्षीय पर्यटक के बीमार होने पर उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की आशंका के चलते उसकी दो बार जांच हुई जिसमें एक बार निगेटिव और दूसरी में रिपोर्ट पोजिटिव आई। इस पर पुष्टि के लिए सैम्पल पूना भेजा गया है।

उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस नियंत्रण समस्त मेडिकल कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पोन्स टीम का गठन करने के आदेश दिए हैं। इन टीमों में पीएसएम विभाग, मेडिसिन विभाग, माइक्रोबायोलोजी विभाग एवं पीडियाट्रिशियन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं एपीडेमोलोजिस्ट को शामिल किया गया है।

रेपिड रेस्पोन्स टीम द्वारा कोरोना वायरस के संदिग्ध पर्यटक के द्वारा जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, मण्डावा (झुन्झुनूं) एवं जैसलमेर में ठहरने के होटल एवं भ्रमण स्थलों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार आवश्यक गतिविधियां संपादित की जाएंगी। भ्रमण क्षेत्र में आने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर सम्पर्क में आए व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच की जाएगी।