जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को नए मामले गिरकर एक हजार के पास पहुंच गए जबकि इससे 65 मरीज़ों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए मामलें सामने आए और इस दौरान इनमें 496 मामलों की गिरावट आई। इससे मरने वालों की संख्या में तीन मौतों की कमी के साथ आज मरने वालों की संख्या 65 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 40 हज़ार 960 हो गई। अब तक आठ लाख 95 हज़ार 33 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 6114 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 37 हज़ार 477 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 233 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आये हैं। अलवर में 111 एवं उदयपुर 107 नए मामले सामने आए। इस दौरान धौलपुर एवं सिरोही जिले में एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि आधा दर्जन जिलों में पांच से भी कम मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 65 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8450 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 12, उदयपुर में 11, जैसलमेर में पांच, भरतपुर में चार, अन्य कई जिलों में इससे कम मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ छह लाख 43 हज़ार 99 लोगों के नमूने लिए गए।