जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को 1006 नए मामले सामने आए जबकि इससे 40 मरीज़ों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 252 की कमी हुई। इसी तरह इसके मृतकों में भी कमी आई और गत चौबीस घंटों में चार मौतें कम होने से आज इससे मरने वालों की संख्या 40 पर आ गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 44 हज़ार 500 हो गई। अब तक नौ लाख 11 हज़ार 897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 4370 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 24 हज़ार चार पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 203 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। हनुमानगढ़ एवं अलवर में 101-101 नए मामले सामने आए। इस दौरान 30 जिलों में सौ से कम नए मामले सामने आए। इनमें डेढ दर्जन जिलों में बीस के आंकड़े से कम ही नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 40 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8599 पहुंच गई। इनमें जयपुर में आठ, उदयपुर एवं जोधपुर में चार-चार, हनुमानगढ़ में तीन, बीकानेर एवं राजसमंद में दो-दो जबकि अलवर, चित्तौड़गढ़, कोटा, जैसलमेर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर एवं टोंक में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ सात लाख 95 हज़ार 522 लोगों के नमूने लिए गए।