Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कोरोना के 10290 नए केस, 156 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में कोरोना के 10290 नए केस, 156 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 10290 नए केस, 156 लोगों की मौत

0
राजस्थान में कोरोना के 10290 नए केस, 156 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नये मामलों में गिरावट लगातार जारी है और रविवार को इनमें तीन हजार से अधिक की गिरावट आने से नए मामलों की संख्या गिरकर 10 हजार 290 पर आ गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 3275 मामले कम दर्ज हुए हैं। हालांकि इससे रविवार को 156 मरीजों की मौत हुई।

दस हजार 290 नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख 59 हज़ार 669 पहुंच गई। अब तक छह लाख 58 हज़ार 510 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में नए मामलों में भारी गिरावट आने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो लाख से नीचे आ गई जो राहत की बात है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 94 हजार 382 पहुंच गई।

नए मामलों में सर्वाधिक 2558 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद उदयपुर में 607, अलवर 445, कोटा में 481, भरतपुर 424 एवं सीकर में 429 नए मामले सामने आए। शेष जिलों में इनसे कम नए मामलें सामने आए। राज्य धौलपुर, जालोर, करोली एवं सवाईमाधोपुर में नए मामलों की संख्या सौ से कम रही। इनमें सबसे कम 10 नए मामले जालोर में सामने आए।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 156 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 6777 पहुंच गई। राज्य में अब तक 98 लाख 62 हज़ार 902 लोंगो के नमूने लिए गए।

उल्लेखनीय हैं कि बढते कोरोना पर काबू पाने के लिए गत दस मई से सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था और इस दौरान नए मामलों में गिरावट आना शुरू हुई और रविवार को तीन हजार से अधिक की गिरावट आई जो काफी राहत भरी खबर है।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज