Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ 10514 से अधिक कोरोना के नए केस, 42 की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ 10514 से अधिक कोरोना के नए केस, 42 की मौत

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ 10514 से अधिक कोरोना के नए केस, 42 की मौत

0
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ 10514 से अधिक कोरोना के नए केस, 42 की मौत

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढता जा रहा है और रविवार को इसके नए मामलों का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया वही इससे 42 लोगों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 514 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में इसके मरीजो की संख्या भी बढकर चार लाख 14 हजार 869 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 44 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके है।

राज्य में इससे पिछले 24 घंटों मे 42 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर 3151 पहुंच गई।

नए मामलो मे सर्वाधिक 1963 राजधानी जयपुर में सामने आए। इससे जयपुर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 75 हजार 739 हो गई। जोधपुर में 1695 , कोटा में 1116, उदयपुर में 1001, भीलवाडा में 550 एवं अलवर में 546 नए मामले सामने आए।

राज्य के करीब दो दर्जन जिलों मे 100 से अधिक नए मामले सामने आए। राज्य में नए मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर 67 हजार 387 पहुंच गई। मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट भी आई और एक दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 7388 बढ गई।

राज्य में अब तक 77 लाख 60 हजार 82 लोगों की जांच की गई। कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य मे सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है।

अजमेर संभाग में कोरोना के 1100 नए मामले

अजमेर संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आज 1100 के पार पहुंच गया। अजमेर संभाग में एकबार फिर सर्वाधिक मरीज भीलवाड़ा से 550 आए हैं जबकि अजमेर दूसरे पायदान पर रहते हुए 350 संक्रमित मरीजों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि नागौर में 101 तथा टोंक में 102 मरीज पोजिटिव आए हैं। सुखद बात यह है कि संभाग में महज एक संक्रमित नागौर से मृत्यु कारित हुआ है।

वैैक्सीन निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेे देश में वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए कोविड वैक्सीन के निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।

राजस्थान में अजमेर मेंं पूर्व विधायक डा़ जयपाल ने आज कहा कि केंद्र सरकार को प्रत्येक राज्य में भरपूर मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने पर पूरा जोर लगा देना चाहिए। भारत मेंं बड़़ी जनसंख्या वैक्सीन से महरूम है।

अमरीका जैसे देश में भी 38 से 40 प्रतिशत पूरी तरह से वैक्सिनेशन किया जा चुका है। अमरीका केवल वैक्सिनेशन पर ध्यान दे रहा है उसका लॉकडाउन एवं नाइट कर्फ्यू जैसी व्यवस्था पर ध्यान नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत में कोविड टीकाकरण का स्तर 60 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद ही महामारी के दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा। उन्होंने रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों के रोजगार पर भी ध्यान देने तथा लॉकडाउन एवं नाइट कर्फ्यू के बजाए टीकाकरण पर जोर देने की बात कही।