जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढता ही जा रहा है जिससे सोमवार को इसके नये मामलें सोलह हजार को पार कर गए जबकि 84 लोगों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 16 हजार 438 नए मामलें सामने आए। इससे राज्य में इसके मरीजों की संख्या भी बढकर पांच लाख 30 हजार 875 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 80 हजार 550 मरीज ठीक हो चुके हैं।
नए मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 2878 नए मामले सामने आए। जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, कोटा 955, पाली 794, सीकर 778, भीलवाड़ा 701, बीकानेर 683, उदयपुर 668, अजमेर 640, बांसवाड़ा 605, राजसमंद 601, सवाईमाधोपुर 388, दौसा 354 एवं हनुमानगढ़ में 310, श्रीगंगानगर 230, चित्तौड़गढ़ 220, झालावाड़ 204, बाड़मेर 202 एवं बारां में 201 नए मामले सामने आए।
राज्य में नए मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर एक लाख 46 हजार 640 पहुंच गई । राज्य में इससे पिछले 24 घंटों में एक दिन में अब तक सर्वाधिक 84 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर 3685 पहुंच गई।
सोमवार को जोधपुर में 15, उदयपुर में 13 एवं जयपुर में 11 लोगों की मौत गई जबकि करीब बीस जिलों में एक से छह तक की संख्या में कोरोना मरीज़ों की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक 83 लाख 22 हज़ार 104 लोंगो के नमूने लिए गए।