जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को डेढ हजार से अधिक कम मामले आने से नए मामलों की संख्या गिरकर 14 हजार के पास पहुंच गई जबकि इससे मरने वालो में भी थोडी कमी आई और आज 155 लोगों की मौत हुई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 1578 मामले कम दर्ज हुए हैं। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख 35 हज़ार 814 पहुंच गई। अब तक छह लाख 16 हज़ार 589 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 12 हजार 753 है।
नए मामलों में सर्वाधिक 2823 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद अलवर में 1368, जोधपुर में 708, उदयपुर में 688, कोटा में 773, बीकानेर 412, भरतपुर 575, सीकर 674, झुंझुनूं 574, जैसलमेर 496, अजमेर में 496 एवं चित्तौड़गढ़ में 417 नए मामले सामने आए। शेष जिलों में इनसे कम नए मामलें सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 155 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 6472 पहुंच गई। राज्य में अब तक 97 लाख 39 हज़ार 918 लोंगो के नमूने लिए गए।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज