जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 14 हजार 622 नये मामले सामने आने के साथ ही आज इसकी संख्या बढ़कर चार लाख 53 हजार चार सौ सात हो गई वहीं 62 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन हजार 330 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 3101 नए मामले राजधानी जयपुर में आए हैं जबकि जोधपुर में 1,523, कोटा में 1,121, उदयपुर में 1,101, अलवर में 915, भीलवाड़ा में 659, बीकानेर में 603 एवं सिरोही में 601 नए केस सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 96 हजार 366 हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में जोधपुर में 18, उदयपुर में आठ, जयपुर एवं कोटा में पांच-पांच, बीकानेर तथा झालावाड़ में तीन-तीन, बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़ में दो-दो तथा अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर एवं टोंक में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई।