जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने का नाम नहींं ले रहा है और शनिवार को इसके नए 15 हजार 355 नए मामले सामने आए हैं जबकि 74 लोगों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 355 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में इसके मरीजों की संख्या भी बढकर चार लाख 98 हजार 628 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 67 हजार 4850 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में इससे पिछले 24 घंटों में 74 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर 3527 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 3260 राजधानी जयपुर में सामने आए जबकि जोधपुर में 201, उदयपुर में 1095, कोटा में 962, अलवर में 891, बीकनेर में 669, अजमेर में 640, भीलवाडा मे 605, सीकर में 540 नए संक्रमित मिले। राज्य में नए मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर एक लाख 27 हजार 616 पहुंच गई। राज्य अब तक 81 लाख 97 हजार 849 लोगों की जांच की गई।