जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है मंगलवार को इसके सोलह हजार से अधिक नए मामलो के साथ एक दिन में पहली बार सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 89 नए मामले सामने आए वहीं 121 लोगों की और मौत हो गई जो कोरोनाकाल में अब तक की एक दिन में सर्वाधिक मौते हैं।
नए मामलों से राज्य में इसके मरीजों की संख्या भी बढकर पांच लाख 46 हजार 964 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 87 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं।
नए मामलों में सर्वाधिक 3289 केस राजधानी जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 2924, अलवर 1358, कोटा 701, सीकर 750 एवं अजमेर 630 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में 7 हजार 426 लोग स्वस्थ भी हुए।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 22 मौतें जोधपुर में हुई जबकि जयपुर में 21, उदयपुर में 14, बीकानेर 8, कोटा एवं सीकर में 6,-6 पाली एवं अलवर में 5-5 अजमेर, बाड़मेर एव सिरोही में 4-4, भरतपुर एव श्रीगंगानगर 3-3, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं एवं टोंक में 2-2, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालौर, दौसा, चूरू, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब तक 84 लाख 11 हज़ार 797 लोंगो के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए।