जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के बुधवार को 16 हज़ार 384 नए मामले सामने आए, जिससेे कोरोना मरीजो की संख्या बढकर आठ लाख के पार पहुंच गई जबकि 164 लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी छह हजार को पार गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 304 मामले बढे। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख पांच हज़ार 658 पहुंच गई। अब तक पांच लाख 90 हज़ार 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 9118 है।
नए मामलों मेँ सर्वाधिक 3214 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद जोधपुर में 1260, अलवर 1214, उदयपुर में 907, कोटा में 950, बीकानेर 505, भरतपुर 677, बाडमेर 536, चूरु 715, झुंझुनूं 550 एवं अजमेर में 488 नए मामले सामने आए। इनके अलावा जालोर में 38 एवं प्रतापगढ़ में 48 को छोडकर शेष सभी जिलों में सौ से अधिक नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 164 लोगों की मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 6158 पहुंच गई। प्रदेश में अब तक 95 लाख 99 हज़ार 6590 लोगों के नमूने लिए गए।
अजमेर जिले की स्थिति
जेएलएन चिकित्सालय में 589, आदर्श नगर स्थित राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में 34 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 33 कोविड मरीज भर्ती है। तीनों डेडीकेटेड कोविड सेन्टर पर ओपीडी में प्रतिदिन कोरोना व आईएलआई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बुधवार को तीनों सेन्टरों के ओपीडी में 544 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इन चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड रोगियों का उपचार भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज