जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए सख्त लाकडाउन के पहले दिन ही नए मामलों में लगभग डेढ हजार की कमी आई और 16 हजार 487 नये मामलें दर्ज हुए हालांकि कोरोना से 160 लोगों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 1434 मामले रविवार से कम दर्ज हुए। इससे थोडी राहत मिली है। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर सात लाख 73 हज़ार 194 पहुंच गई। अब तक पांच लाख 64 हज़ार 352 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजो की संख्या दो लाख 3017 है।
नए मामलों मेँ सर्वाधिक 2918 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, कोटा में 945, अलवर 906, भरतपुर 877, चित्तौड़गढ़ 605, बीकानेर 508, चूरु 503 एवं भीलवाड़ा 501 नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 160 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 5825 पहुंच गई। राज्य में अब तक 94 लाख 38 हज़ार 776 लोंगो के नमूने लिए गए।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज