जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और शुक्रवार को इसके नए मामलों की संख्या सत्रह हजार को पार गई जबकि 155 लोगों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 155 नए मामले सामने आए वहीं 155 लोगों की और मौत हो गई जिससे इससे मरने वालों की संख्या बढकर 4239 पहुंच गई है।
नए मामलों से राज्य में इसके मरीजों की संख्या भी बढकर पांच लाख 98 हजार चार पहुंच गई। हालांकि अब तक चार लाख सात हजार 727 मरीज ठीक हो चुके हैं।
नए मामलों में सर्वाधिक 3616 राजधानी जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 2339, अलवर 1011, कोटा 762, सीकर 858 एवं बीकानेर में 612 नए मामले सामने आए।
राज्य में अब तक 86 लाख 64 हज़ार 982 लोगों के नमूने लिए गए। राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है और इसके तहत तीन मई तक कई पाबंदियां लगा रखी हैं।