Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 172 नए केस, 14 की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 172 नए केस, 14 की मौत

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 172 नए केस, 14 की मौत

0
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 172 नए केस, 14 की मौत

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को केवल 172 नए मामले सामने आये वहीं इससे 14 लोगों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 105 मामलों की कमी आई। सोमवार से छह मौतें कम होने से आज मृतकों की संख्या 14 दर्ज की गई।

नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 50 हजार 133 हो गई। अब तक नौ लाख 35 हजार 658 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 1006 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 5619 पर आ गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 45 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आए हैं राज्य के 19 जिलों में 20 से कम नए मामले दर्ज किए गए। जबकि तेरह जिलों में कोई नया मामला की सामने नहीं आया!

राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8856 पहुंच गई। मंगलवार को उदयपुर में पांच, गंगानगर में तीन, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, झुझुनूं, डूंगरपुर, कोटा एवं बीकानेर में एक एक मरीज की मृत्यु हुई मौतें। राज्य में अब तक एक करोड़ 12 लाख 70 हजार 627 लोंगो के नमूने लिए गए।

अजमेर संभाग में कोरोना के 14 नए मामले आए

अजमेर संभाग में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पूरे काल खंड में आज सर्वाधिक कम आंकड़ा देखने को मिला जबकि भीलवाड़ा जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया।
संभाग में आज 14 कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आए। कोई मृत्यु नहीं हुई तथा 58 संक्रमित मरीज रिकवर हुए।

संभाग के अजमेर में तीन नये संक्रमित एवं 20 रिकवर, भीलवाड़ा में कोई संक्रमित नहीं एवं तीन रिकवर, नागौर में चार संक्रमित एवं 21 रिकवर, टोंक में सात संक्रमित तथा 14 मरीज रिकवर हुए। खास बात यह रही कि संभाग से आज किसी संक्रमित मरीज की मृत्यु देखने को नहीं मिली।