जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 17 हजार 532 नए मामले सामने आने के साथ ही आज इसकी संख्या बढ़कर सात लाख पार हो गई वहीं 161 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5182 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 3440 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2301, उदयपुर में 932 एवं अलवर में 910 नए मामले आए है।
रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 503,बांसवाड़ा में 150, बारां में 278, बाड़मेर में 505, भरतपुर में 149, भीलवाड़ा में 487, बीकानेर में 901, बूंदी में 132, चित्तौडगढ़ में 550, चूरू में 509, दौसा में 401, धौलपुर में 109, डूंगरपुर में 313, श्रीगंगानगर में 217, हनुमानगढ़ में 401, जैसलमेर में 403, जालोर में 130, झालावाड़ में 251, झुंझुनूं में 304, करौली में 199, कोटा में 693, नागौर में 172, पाली में 410, प्रतापगढ़ में 105, राजसमंद में 201, सवाई माधोपुर में 310, सीकर में 713, सिरोही में 311, टोंक में 142 नए मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस एक लाख 98 हजार 10 हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16 हजार 44 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं।