जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के शनिवार को रिकार्ड़ 17 हजार 652 नए मामले सामने आए वहीं 160 संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में आज 3441 नए मामले सामने आए है वहीं 54 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा जोधपुर में 1818, उदयपुर में 1192 एवं अलवर में 1060 नए मामले सामने आए हैं।
इसी प्रकार अजमेर में 510, बांसवाड़ा में 349, बारां में 388, बाड़मेर में 168, भरतपुर में 132, भीलवाड़ा में 535, बीकानेर में 924, बूंदी में 99, चित्तौडगढ़ में 415 चूरू में 275, दौसा में 316, दौसा में 316, धौलपुर में 223, डूंगरपुर में 248, श्रीगंगानगर में 704, हनुमानगढ़ में 201, जैसलमेर में 235, जालौर में 257, झालावाड़ में 312, झुंझुनूं में 122, करौली में 145, कोटा में 711, नागौर में 155, पाली में 902, प्रतापगढ़ में 138, राजसमंद में 285, सवाई माधोपुर में 157, सीकर में 875, सिरोही में 214, टोंक में 146 नए मामले सामने आए।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 82 हजार 301 रही। प्रदेश में 160 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4399 पहुंच गया है।