जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 17987 नए मामले सामने आने के साथ ही आज इसकी संख्या बढ़कर सात लाख 38 हजार 786 पहुंच गई वहीं 160 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5506 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निेदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 4202 नए मामले राजघानी जयपुर में, जोधपुर में 1852, उदयपुर में 1032, अलवर में 1003 नए मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा अजमेर में 487, बांसवाड़ा में 161, बारां में 238, बाड़मेर में 318, भरतपुर में 309, भीलवाड़ा में 355, बीकानेर में 505, बूंदी में 124, चित्तौडगढ़ में 684, चूरू में 638, दौसा में 404, धौलपुर में 290, डूंगरपुर में 389, श्रीगंगानगर में 99, हनुमानगढ़ में 227, जैसलमेर में 402, जालोर में 172, झालावाड़ में 371 झुंझुनूं में 370, करौली में 181, कोटा में 748, नार्गार में 201, राजसमंद में 255, सवाई माधोपुर में 198, सीकर में 748, सिरोही में 346, टोंक में 132 नए मामले आए हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,667 लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज रिपोर्ट किए गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 1,99,307 हो गए हैं।