जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों के दौरान 18 हजार 298 नए मामले सामने आने के साथ ही रविवार को इसकी संख्या बढकर छह लाख 33 हजार 951 हो गई है वहीं 159 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आकड़ा बढ़कर 4558 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 4456 राजधानी जयपुर में तथा जोधपुर में 2212 एवं उदयपुर में 1212 नए मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा अजमेर में 435, अलवर में 823, बांसवाड़ा में 256, बारां में 321, बाड़मेर में 302, भरतपुर में 106, भीलवाड़ा में 503, बीकानेर मे 504, बूंदी में 121, चित्तौडगढ़ में 655, चुरू में 655, दौसा में 302, धौलपुर में 212, डूंगरपुर में 212, श्रीगंगानगर में 532, हनुमानगढ़ में 445, जैसलमेर में 201, जालोर में 233, झालावाड़ में 413, झुंझुनूं में 443, करौली में 178, कोटा में 601, नागौर में 157, पाली में 712, प्रतापगढ़ में 198, राजसमंद में 192, सवाई माधोपुर मेें 155, सीकर में 555, सिरोही में 214, टोंक में 132 नए मामले सामने आये।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 89 हजार 178 है वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 11,262 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।