जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के रविवार को 2298 नए मामले सामने आए जबकि 66 मरीज़ों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 16 मामले कम दर्ज हुए हैं। इसी तरह इससे मरने वालों की संख्या में भी चार मौतों की कमी आई और आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 38 हज़ार 460 हो गई। अब तक आठ लाख 80 हज़ार 919 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 9636 मरीजों के और ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 49 हज़ार 224 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 601 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। अलवर में 203, उदयपुर 107, जोधपुर 164, सीकर 105, श्रीगंगानगर 148 एवं हनुमानगढ़ में 102 नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8317 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 14, उदयपुर में 10, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ में पांच-पांच, अजमेर एवं बीकानेर में चार-चार, बांसवाड़ा में तीन, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, पाली, सीकर एवं सिरोही में दो-दो, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा में एक-एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ पांच लाख सात हज़ार 388 लोगों के नमूने लिए गए।
अब तक करीब एक करोड़ 66 लाख कोरोना टीके लगे
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण के तहत शनिवार तक एक करोड़ 66 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार 29 मई तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी एक करोड़ 65 लाख 94 हजार 860 खुराक लग चुकी हैं। इनमें एक करोड़ 33 लाख 74 हजार 239 पहली खुराक जबकि 32 लाख 20 हजार 621 दूसरी खुराक शामिल हैं।
इस दौरान साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 53 लाख 36 हज़ार 391 पहली खुराक एवं 16 लाख 53 हज़ार 982 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। इसी तरह 45 से 59 वर्ष के आयु के 52 लाख 94 हजार 467 लोगों को पहली जबकि सात लाख 89 हजार 655 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। गत एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों के शुरु किए गए टीकाकरण में शनिवार तक 17 लाख 177 लोगों को पहली खुराक लगी है।