जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए लाकडाउन के कारण शनिवार को कोरोना के नए मामले गिरकर 2314 पर आ गए वहीं मरीज़ों की मौत होने के मामले भी गिरकर 70 पर पहुंच गए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 334 मामले कम दर्ज हुए हैं इसी तरह शुक्रवार से आज आठ मौतें कम दर्ज हुई और इससे शनिवार को मरने वालों की संख्या 70 पर आ गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 36 हज़ार 162 हो गई। अब तक आठ लाख 71 हज़ार 283 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी गिरकर 56 हज़ार 628 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 401 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 171, अलवर में 178 , उदयपुर में 137, हनुमानगढ़ 112 एवं गंगानगर में 101 नए मामले सामने आए। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार 27 जिलों में सौ से कम नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 70 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8251 पहुंच गई। राज्य में अब तक एक करोड़ पांच लाख 21 हज़ार 951 लोगों के नमूने लिए गए।