जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए लगाए गए लाकडाउन के दौरान लगातार नए मामलों में गिरावट जारी है और मंगलवार को एक हजार से अधिक की गिरावट के साथ 3404 नए मामले सामने आए जबकि 105 मरीज़ों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 1010 मामले कम दर्ज हुए हैं। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या में तीन मौतों की वृद्धि के साथ इससे मरने वालों की संख्या 105 हो गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 23 हज़ार 860 हो गई। अब तक आठ लाख 28 हज़ार 410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 15 हजार 635 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी गिरकर 87 हज़ार 530 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 832 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं जो सोमवार से 28 मामले अधिक है। इसके अलावा उदयपुर में 275, अलवर में 233, कोटा में 167, झुंझुनूं में 144 एवं डूंगरपुर में 141 नए मामले सामने आए। इस दौरान 20 जिलों में सौ से कम नए मामले सामने आए जो काफी राहत मानी जा रही हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 105 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 7911 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 20, उदयपुर में 12, जोधपुर में नौ, बीकानेर में आठ एवं झालावाड़ में छह मौतें हुई। अन्य कई जिलों में इससे कम मरीजों की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ तीन लाख 17 हज़ार 471 लोंगो के नमूने लिए गए।