जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शनिवार को नए मामले कम होकर चार सौ से कम दर्ज किए गए वहीं प्रदेश में अब इसके साढे़ आठ हजार से कम मरीज रह गए। इससे 16 मरीजों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में आज 368 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 78 मामलों की कमी आई। इसी तरह इससे मरने वालों में शुक्रवार से 11 मौतें कम होने से आज मृतकों की संख्या 16 ही दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 49 हज़ार 376 हो गई। अब तक नौ लाख 32 हज़ार 161 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 975 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 8400 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 55 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। अलवर में 40 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य के सभी जिलों में 50 से कम नए मामले दर्ज किए गए। जिनमें एक दर्जन जिलों में नए मामलों की संख्या पांच और उससे कम नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8815 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक तीन मौतें जोधपुर में हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ 11 लाख 61 हज़ार 329 लोंगो के नमूने लिए गए।
अजमेर संभाग में कोरोना के 49 नए मामले
अजमेर संभाग के चारों जिलों में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन संक्रमण का रिकॉर्ड उतार चढ़ाव की भाषा बोल रहा है। संभाग में आज चारों जिलों में 49 नये संक्रमित 49 आए हैं जो बीते कल की अपेक्षा ज्यादा है, एक की मृत्यु हुई तथा 80 मरीज रिकवर हुए हैं।
संभाग के अजमेर से 13 नए संक्रमित व 35 रिकवर, भीलवाड़ा से 6 नए संक्रमित व 11 रिकवर, नागौर से 8 नए संक्रमित व 21 रिकवर तथा टोंक से सबसे ज्यादा 22 नए संक्रमित व 13 मरीज रिकवर चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज हुए है। भीलवाड़ा जिला संभाग में अकेला ऐसा रहा जहां एक संक्रमित मरीज की मृत्यु दर्ज की गई।