जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के बुधवार को 3886 नए मामले सामने आए जबकि 107 मरीज़ों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या आठ हजार को पार कर गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 482 मामले अधिक दर्ज हुए हैं। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या में दो मौतों की वृद्धि के साथ इससे 107 मरीजों की और मृत्यु हो गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 27 हज़ार 746 हो गई। अब तक आठ लाख 41 हज़ार 602 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 13 हजार 192 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी गिरकर 78 हज़ार 126 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 779 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 340, अलवर, 280, हनुमानगढ़ 201, गंगानगर एवं उदयपुर में 201-201, पाली में 151, सीकर 145, कोटा 136,0 बीकानेर 133 तथा अजमेर एवं चित्तौड़गढ़ में 111-111 नए मामलें सामने आए। शेष जिलों में इससे कम नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 107 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8018 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 18 तथा जोधपुर एवं उदयपुर में नौ-नौ मौतें हुई। अन्य कई जिलों में इससे कम मरीजों की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ तीन लाख 66 हज़ार 512 लोगों के नमूने लिए गए।