जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को दो हजार से अधिक की गिरावट के साथ 4414 नए मामलें सामने आए जबकि 103 मरीज़ों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 2107 मामलें कम दर्ज हुए हैं। इसी तरह इससे मरने वालों की संख्या में भी दस मौतों की कमी आई और आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 20 हज़ार 456 हो गई। अब तक आठ लाख 12 हज़ार 775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 16 हजार 654 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख के नीचे आकर 99 हज़ार 875 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 804 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आए हैं जो रविवार से 679 मामलें कम है। इसके अलावा अलवर में 377, जोधपुर में 340, पाली में 550 एवं सीकर में 231 नए मामले सामने आए जबकि अन्य जिलों में इससे कम नए मामले सामने आए और सबसे कम पांच नए मामले जालोर में दर्ज किए गए। इस दौरान 16 जिलों में सौ से कम नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 7806 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 17, उदयपुर में नौ एवं कोटा में आठ मौतें हुई। अन्य कई जिलों में इससे कम मरीजों की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ दो लाख 58 हज़ार 716 लोंगो के नमूने लिए गए।