जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के बुधवार को नए मामलें मामूली गिरावट के साथ 520 पर आ गए जबकि इससे 30 मरीजों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 12 की कमी दर्ज की गई जबकि इससे मरने वालों में मंगलवार से दो मौतें कम हुई।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 48 हज़ार 24 हो गई। अब तक नौ लाख 27 हज़ार 443 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2282 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 11 हज़ार 832 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 115 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। जयपुर ही एक मात्र जिला है जहां सौ से अधिक नए मामलें सामने आए हैं। बारां और धौलपुर में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। सोलह जिलों में नए मामलों की संख्या दस से कम तथा इन सहित 30 जिलों में 50 से कम नए मामलें दर्ज किए गए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 30 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8749 पहुंच गई। इनमें जयपुर, गंगानगर, जोधपुर एवं उदयपुर में तीन-तीन, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं सीकर में दो-दो तथा अजमेर, जैसलमेर, बूंदी, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही एवं टोंक में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ दस लाख 22 हज़ार 726 लोगों के नमूने लिए गए।
अजमेर संभाग में कोरोना के 40 नए मामले, 3 की मौत
कोरोना संक्रमण के गिरते ग्राफ के बीच अजमेर संभाग के चारों जिलों से आज 40 नए संक्रमित मरीज सामने आए है और तीन की मृत्यु हुई है जबकि 189 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं।
संभाग के अजमेर में 15 नए संक्रमित एवं एक की मृत्यु, भीलवाड़ा में सात नए संक्रमित एवं एक की मृत्यु, नागौर में पांच नए संक्रमित व कोई मृत्यु नहीं तथा टोंक में 13 नए संक्रमित व एक की मृत्यु चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज हुई है। इसी तरह अजमेर से 67, भीलवाड़ा से 43, नागौर से 36, टोंक से 43 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं।