जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को नए मामलें गिरकर 532 पर आ गए जबकि इससे 32 मरीजों की और मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 97 की कमी हुई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 47 हज़ार 504 हो गई। अब तक नौ लाख 25 हज़ार 161 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2617 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 13 हज़ार 624 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 141 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। जयपुर में सोमवार को पिछले कई दिनों बाद पहली बार सौ से कम नए मामलें दर्ज हुए थे। बांसवाड़ा और डूंगरपुर में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। पन्द्रह जिलों में नए मामलों की संख्या दस से कम तथा इन सहित 29 जिलों में 50 से कम नए मामलें दर्ज किए गए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 32 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8719 पहुंच गई। इनमें जयपुर में पांच, बीकानेर में चार, उदयपुर एवं डूंगरपुर में तीन-तीन, अलवर, भरतपुर, जोधपुर एवं सीकर में दो-दो तथा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़ एवं नागौर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई।राज्य में अब तक एक करोड़ नौ लाख 74 हज़ार 792 लोगों के नमूने लिए ग