जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 6200 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर बुधवार को तीन लाख 81 हजार 292 हो गई वहीं 29 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 1325 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 820, उदयपुर में 918, कोटा में 646, अजमेर में 247, डूंगरपुर में 191 नए संक्रमित मिले हैं।
इसी प्रकार अलवर में 279, बांसवाड़ा में 67, बारां में 89, बाड़मेर में 24, भरतपुर में 71, बीकानेर में 170, बूंदी में 39, चित्तौडगढ़ में 135, चूरू में 42, दौसा में 14, धौलापुर में 42, डूंगरपुर में 191, श्रीगंगानगर में 61, हनुमानगढ़ में 38, जैसलमेर में 11, जालोर में 34, झालावाड़ में 50, झुंझुनूं में 46, नागौर में 60, पाली में 22, प्रतापगढ़ में 48, राजसमंद में 126, सवाई माधाोपुर में 114, सीकर में 84, सिरोही में 20, टोंक में 12 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 44 हजार 905 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश में 29 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें कोटा में पांच, उदयपुर और जयपुर में चार-चार, जोधपुर में तीन और झालावाड़ तथा अजमेर में दो-दो मौतें भी शामिल हैं।