जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना को काबू पाने के लिए लगाए गए लाकडाउन का अब काफी असर देखने को मिल रहा है और इस कारण शुक्रवार को एक हजार से अधिक की कमी के साथ नए मामलों की संख्या गिरकर 6225 पर आ गई हालांकि 129 लोगों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 1065 मामलें कम दर्ज हुए हैं। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख के पार पहुंचकर नौ लाख तीन 418 हो गई। अब तक सात लाख 64 हज़ार 137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 18 हजार से अधिक मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर एक लाख 31 हज़ार 806 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 1251 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। जयपुर में नए मामलों में 266 मामलों की कमी दर्ज की गई। जोधपुर में 548, उदयपुर में 448 एवं अलवर में 302 नए मामले सामने आए। शेष जिलों में इनसे कम नए मामले सामने आए। इनमें एक दर्जन से अधिक जिलों में नए मामलों की संख्या सौ से नीचे पहुंच गई। इनमें जालोर में सबसे कम 12 नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 129 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 7475 पहुंच गई। राज्य में अब तक एक करोड़ एक लाख 18 हज़ार 617 लोगों के नमूने लिए गए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गत दस से 24 मई की सुबह छह बजे तक सख्त लॉकडाउन लगा रखा है और इस दौरान नए मामलों में भारी गिरावट आई है।