जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नए मामलों में गुरुवार को दो हजार से अधिक की कमी आने से इनकी संख्या गिरकर 7680 पर आ गई वहीं इससे मरने वालों में भी कमी आई और आज 127 लोगों की मौत हुई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 2169 मामलें कम दर्ज हुए हैं। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख 97 हज़ार 193 पहुंच गई। अब तक सात लाख 45 हज़ार 873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी गिरकर एक लाख 43 हज़ार 974 पर आ गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 1517 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। जयपुर में नए मामलों में 821 मामलों की कमी दर्ज की गई। जोधपुर में 601, बीकानेर में 453, कोटा एवं सीकर में 427-427, उदयपुर में 401, गंगानगर में 302 तथा अलवर एवं बाड़मेर में 301-301 नए मामलें सामने आये। शेष जिलों में इनसे कम नए मामले सामने आए। इनमें दस जिलों नए मामलों की संख्या सौ से नीचे पहुंच गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 127 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 7346 पहुंच गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 70 हज़ार 385 लोंगो के नमूने लिए गए।