जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नए मामलों में बुधवार को 9849 नए मामलें सामने आए जबकि कोरोना से 139 लोगों की और मौत गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 1451 मामले अधिक दर्ज हुए हैं।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख 89 हज़ार 513 पहुंच गई। अब तक सात लाख 29 हज़ार 168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 53 हज़ार 126 है।
नए मामलों में सर्वाधिक 2338 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये हैं। इसके बाद अलवर में 646, जोधपुर में 524, उदयपुर में 550, कोटा में 530, बीकानेर में 399 एवं हनुमानगढ में 358 नये मामले सामने आए। शेष जिलों में इनसे कम नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 139 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 7219 पहुंच गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 28 हज़ार 661 लोगों के नमूने लिए गए।