जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 5105 नए मामले सामने आने के बाद आज इसकी संख्या बढ़कर तीन लाख 63 हजार 793 हो गई वहीं दस संक्रमितों की मौत हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 864 नए मामले उदयपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 666, राजधानी जयपुर में 648, कोटा में 632, भीलवाड़ा में 302, अलवर में 180, राजसमंद में 178, अजमेर में 167, डूंगरपुर में 161, सवाईमाधोपुर में 146, सिरोही में 134, बीकानेर में 113, जालौर में 86, पाली में 68 नए संक्रमित मिले हैं।
इसी प्रकार बांसवाड़ा में 63, बारां में 48, बाड़मेर में 35, भरतपुर में 44, बूंदी में 34, चित्तौड़ग़ढ़ में 60, चुरू में 30, दौसा में 13, धौलपुर में 58, श्रीगंगानगर में 22, हनुमानगढ़ में 65, जैसलमेर में 19, झालावाड़ में 40, झुंझुनूं में नौ, करौली में 33, नागौर में 57, प्रतापगढ़ में 46, सीकर में 39, टोंक में 45 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 31 हजार 926 है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले चैबीस घंटे में जोधपुर, राजसमंद में दो-दो, बूंदी, बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, सीकर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मृतकों का आंकड़ा 2926 पहुंच गया है।