जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य कोरोना मरीजों के 57 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ देश में मरीजों के ठीक होने के मामले में शीर्ष पर है जो बहुत संतोष की बात है।
गहलोत ने सोशल मीडिया पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना मरीजों में 57 प्रतिशत ठीक होने की दर के साथ सभी राज्यों में शीर्ष पर है। यह हमारे डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं सहयोग और मरीजों की इच्छा शक्ति के कारण है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस ने बूंदी जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में अपने पैर पसार लिए हैं और अब तक कोरोना मरीजों की संख्या छह हजार से भी अधिक हो गई। हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी होने से अब तक करीब साढ़े तीन हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं और इनमें लगभग नब्बे प्रतिशत मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
राज्य में अब तक इसके सर्वाधिक मामले करीब 1700 जयपुर में सामने आये हैं जबकि जोधपुर में ग्यारह सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर में एक हजार से अधिक और जोधपुर में लगभग साढ़े आठ सौ मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 150 लोगो की मौत हो चुकी हैं।