जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जारी हैं लेकिन प्रदेश में अब तक लगभग 75 प्रतिशत इसके मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
चिकित्सा विभाग की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 20 पहुंच गई। मगर इनमें अब तक 8182 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं जो 74़ 25 प्रतिशत हैं। ठीक हुए मरीजों में सात हजार 779 को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। अब राज्य में 2587 सक्रिय मरीज है।
राज्य में कोरोना से अब तक 251 लोगों की जान जा चुकी है जो अब तक सामने आये मरीजों का 2़ 28 प्रतिशत है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते राज्य सरकार एवं उनका विभाग सतर्क हैं और कोरोना की रोकथाम एवं लोगों को इससे बचाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि अब राजस्थान में प्रतिदिन 25 हजार से अधिक कोरोना जांच होने लगी है। अब प्रत्येक जिले में जांच सुविधा विकसित करने के लक्ष्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक करीब पांच लाख बीस हजार सैंपल लिये गये उनमें पांच लाख तीन हजार से अधिक की रिर्पोट नेगेटिव आ चुकी है जबकि चार हजार से अधिक की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में अब तक सामने आये कोरोना मरीजों में 3151 मामले प्रदेश के प्रवासी लोगों के हैं।
अब तक राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 2321 मामले सामने आ चुके हैं जबकि सबसे कम सात मामले बूंदी जिले में सामने आये हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी जयपुर में सर्वाधिक 117 हैं जबकि बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ, जैसलमेर एवं झालावाड़ जिले ऐसे हैं जहां अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।