Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कमी, आमजन को मिलेगी राहत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कमी, आमजन को मिलेगी राहत

अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कमी, आमजन को मिलेगी राहत

0
अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कमी, आमजन को मिलेगी राहत

अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन एवं पुलिस के बीच चर्चा तथा कोरोना महामारी से संबंधित एसओपी पर विचार विमर्श के बाद अजमेर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में कमी की गई है। इससे हजारों की संख्या में आमजन को राहत मिलेगी, साथ ही व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो पाएगी।

कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त कलक्टर शहर विशाल दवे ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में कमी के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना गंज के क्षेत्राधिकार में आनासागर चौकी का सम्पूर्ण क्षेत्र, बड़ी नागफणी, छोटी नागफणी, नई सड़क, ताराशाह नगर, रामप्रसाद घाट क्षेत्र, ख्वाजा साहब का चिल्ला क्षेत्र, जनकपुरी, कबूतर शाला, भोजन शाला, माली मौहल्ला, चटाईगंज सुभाष स्कुल के पास एवं फव्वारा सर्किल क्षेत्र को कर्फ्यू से मुक्त किया गया है।

इसी तरह पुलिस थाना कोतवाली के आगरा गेट पुलिस चौकी से नया बाजार चौपड़ से गोल प्याउ से कोतवाली तक के क्षेत्र को कफ्र्यू से बाहर किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना रामगंज के विवेकानन्द कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, बाढ़ पीड़ित कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, जीवतराम कॉलोनी, झूलेलाल कॉलोनी, सांई बाबा कॉलोनी आदि को बाहर निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना क्लाक टावर के गांधी भवन से बाटा तिराहा की तरफ स्टेशन रोड के दाहिने तरफ के रोड साईड की दुकानें, गांधी भवन से मदार गेट, मदार गेट से क्लाक टावर के सामने वाली रोड के दोनो तरफ तथा स्टेशन रोड की तरफ केवल मुख्य सड़क की ओर खुलने वाली दुकानों को कफ्र्यू से बाहर किया गया है। जिन इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया है उन सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन के सभी प्रावधान लागू रहेंगे।