अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांडरा में आज आयोजन की बिना सूचना के प्रतिबंधित सामूहिक भोज करने के आरोप में आयोजक के खिलाफ एक लाख पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि सरवाड़ तहसीलदार को सूचना मिली कि गांव के रहने वाले कालू जाट ने 400-500 लोगों के सामूहिक भोज का आयोजन किया है। तहसीलदार और सरवाड़ थाना पुलिस ने कालू जाट के निवास पर दबिश दी तो वहां कोई नहीं मिला। तहकीकात करने पर पता चला कि सामूहिक भोज खांडरा निवासी ही रामसिंह के बाड़े में आयोजित है और वहीं पर सामूहिक भोज का खाना बन रहा है।
पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर, तेल की पीपे व कच्चा सामान बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही पके हुए एवं अदकच्चे माल को तुरंत प्रभाव से नष्ट करा दिया गया। पुलिस ने बिना सूचना आयोजन करने पर पांच हजार रुपये तथा लॉकडाउन के बावजूद सामुहिक भोज आयोजित करने के खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना आयोजक कालू जाट पर किया है।
थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव के अनुसार आयोजक के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज