विजयवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के मद्देनजर आंध्र प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को छह सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
राज्य के चुनाव आयुक्त एन रमेश कुमार ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से महामारी घोषित किए जाने के बाद केन्द्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्थानीय निकाय चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
कुमार ने कहा कि क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है और इस चुनाव प्रक्रिया में लंबी-लंबी लाइनें भी लगती हैं। चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह पर एकत्र होने से जन स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसलिए चुनाव को छह सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
इस दौरान चुनावी आचार संहिता में कोई परिवर्तन नहीं होगा और वह लागू रहेगी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव स्थगित किए गए हैं रद्द नहीं और इस संबंध में समीक्षा बैठक के बाद ही चुनावों की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों, मंडल परिषदों और नगरपालिकाओं के लिए सर्वसम्मति से चुने गए सदस्य अपने पद पर बने रहेंगे।