Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना का खौफ : अजमेर जिले में एक लाख से अधिक घरों की हुई स्क्रीनिंग! - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कोरोना का खौफ : अजमेर जिले में एक लाख से अधिक घरों की हुई स्क्रीनिंग!

कोरोना का खौफ : अजमेर जिले में एक लाख से अधिक घरों की हुई स्क्रीनिंग!

0
कोरोना का खौफ : अजमेर जिले में एक लाख से अधिक घरों की हुई स्क्रीनिंग!

अजमेर। कोरोना वायरस को लेकर देश दुनिया में मचे हाहाकार के बीच रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कलेक्टरों से हालात की जानकारी ले रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अजमेर के स्क्रीनिंग आंकडों ने चकित कर दिया। हेल्थ मिनिस्टर रघु शर्मा भी एक बारगी सकते में आ गए।

कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने उन्हें बताया कि जिले में डोर टू डोर सर्वे में एक लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। यह सुनते ही मुख्यमंत्री का माथा ठनका। आखिरकार हेल्थ मिनिस्टर रघु शर्मा ने कलक्टर से सवाल किया कि प्रदेश में ही कुल 1.48 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। ऐसे में अकेले अजमेर का आंकडा एक लाख पार कैसे हो गया? इस पर कलेक्टर कहा कि जनवरी से ही डोर टू डोर सर्वे का कराया जा रहा है तो मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस तो फरवरी में यहां आया?

बहरहाल सोमवार को कलेक्टर के हवाले से सोमवार को जारी प्रेसनोट में आंकडों पर बरकरार रहते हुए बताया गया कि इन्फ्लूंजा, कोरोना वायरस एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन सजग है। गत एक माह के दौरान जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा एक लाख 15 हजार 976 घर-घर सर्वे करके स्क्रीनिंग की गई है।

कलक्टर शर्मा ने कहा कि कोरोना एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति प्रशासन संवेदनशील है। इस संबंध में प्रत्येक स्तर पर सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है। गत 15 फरवरी से 15 मार्च के मध्य जिले में इंफ्लूंजा, कोरोना वायरस एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में घर-घर मेडिकल टीमों द्वारा सर्वे किया गया।

इस दौरान जिले में एक लाख 15 हजार 976 घरों का सर्वे हुआ। सर्वे में 4 हजार 477 व्यक्तियों में इंफ्लूंजा जैसी बीमारियों के लक्षण पाए गए। इनमें से 15 मरीज हाई रिस्क पर तथा 2 गर्भवती महिलाएं थीं।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध 15 हाई रिस्क मरीज तथा दो गर्भवती महिलाओं को तुरन्त उपचार उपलब्ध करवाया गया। इसी अवधि में ओपीडी और घर-घर सर्वे के उपरान्त 80 को 75 मिलीग्राम, 50 को 45 मिलीग्राम, 20 को 30 मिलीग्राम एवं 2 को सिरप/टेमीफ्लू दवा के माध्यम से उपचार किया गया। अब तक 4 पुराने एवं एक नए मरीज को भर्ती किया गया। कोरोना वायरस के संबंध में विदेश से आए, उनके सम्पर्क में आए, रैफर किए गए एवं लाइन लिस्ट अटैच मरीजों की संख्या शून्य पाई गई।

सबगुरु अजमेर न्यूज, पंचशील नगर 9887907277
सबगुरु जयपुर न्यूज, विवेक विहार 07737385114
खबरें इस मेल आईडी पर भेजे sabgurunews@gamil.com