Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना वायरस : जयपुर में एक ही दिन में करीब 3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग - Sabguru News
होम Headlines कोरोना वायरस : जयपुर में एक ही दिन में करीब 3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस : जयपुर में एक ही दिन में करीब 3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग

0
कोरोना वायरस : जयपुर में एक ही दिन में करीब 3 लाख लोगों की स्क्रीनिंग
5.37 lakh deaths and 1.15 crore infected with corona in world

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गुरुवार को करीब तीन लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण के घर-घर सर्वे एवं ओपीडी स्क्रीनिंग की जा रही है और इसके तहत गुरूवार को एसएमएस के सीनियर प्रोफेेसर डॉ गोवर्धन मीना की टीमों और चिकित्सा विभाग की 986 टीमो द्वारा 49 हजार 183 घरो में सर्वे कर 2 लाख 82 हजार 49 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य दलों द्वारा देर शाम तक 619 सैम्पल एकत्र किये गए तथा सैम्पलिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हर गली-मोहल्ले में डोर टू डोर सर्वे कर आमजन की स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही उन्हें कोरोनावायरस के लक्षण बचाव, व रोकथाम की जानकारी देकर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की समझाइश की जा रही है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगो को अपने आसपास आने वाले अन्य राज्य, जिलों व विदेशों से आए हुए नागरिकों की सूचना विभाग के कन्ट्रोल रूम, नेशनल कॉल सेंटर, स्टेट कंट्रोल रूम, जिला कंट्रोल रूम एवं टोल फ्री हेल्पलाइन पर जानकारी देने की हिदायत दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें होम क्वरेंटाइन वाले व्यक्तियों के घर के बाहर होम क्वारेंटाइन के नोटिस चस्पा कर उन व्यक्तियों को घर में रहने पर पाबन्द कर रही है।