अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं सभ्रांत नागरिकों ने तीन दिवसीय स्वैच्छिक लॉकडाउन की घोषणा पर सहमति जताई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि केकड़ी में 29, 30 एवं 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा और किसी को भी घर से बाहर निकलने अथवा दुकान खोलने की इजाजत नहीं होगी। आवश्यक सेवाओं को छूट के दायरे में रखा गया है। केकड़ी में लॉकडाउन का फैसला संक्रमण चैन को तोड़ने के मद्देनजर किया गया है।
उधर, अजमेर शहर के नया बाजार क्षेत्र के एक 65 वर्षीय संक्रमित पुरुष की जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। उन्हें सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले में तेजी से फैलते संक्रमण के जरिए पुष्कर में भी तीन दिवसीय स्वैच्छिक लॉकडाउन पूरा किया जा चुका है।