Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दार्जलिंग में सितम्बर से खुल सकते हैं पर्यटन स्थल - Sabguru News
होम India City News दार्जलिंग में सितम्बर से खुल सकते हैं पर्यटन स्थल

दार्जलिंग में सितम्बर से खुल सकते हैं पर्यटन स्थल

0
दार्जलिंग में सितम्बर से खुल सकते हैं पर्यटन स्थल

दार्जलिंग। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले लगभग पांच महीने यानी मार्च के अंत से बंद पड़े पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध दार्जलिंग पहाड़ी के सभी पर्यटन स्थलों के अगले महीने से वापस खुलने की सम्भावना है।

दार्जिलिंग होटल ओनर्स एसोसिएशन और हिमालयन ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेशन समिति ने रविवार को यहां एक संयुक्त बैठक के बाद यह निर्णय किया। समिति ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दार्जिलिंग में होटल,रिसोर्ट और अन्य ठरहने की जगह सात सितम्बर के आस-पास खुलने की सम्भावना है।

समिति ने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन को तदनुसार कार्य करने के लिए सूचित किया जाएगा और उनसे पहाड़ियों में विश्वास निर्माण अभियान करने और एसओपी जारी करने का अनुरोध किया जाएगा। इसके अलावा समिति ने यह भी तय किया कि जीटीए से सभी प्रवेश नाकों पर एसओपी की जांच करने के लिए निगरानी टीम के साथ स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया जाएगा।

दार्जिलिंग होटल ओनर्स एसोसिएशन और हिमालयन ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेशन समिति संयोजक तन्मय गोस्वामी ने बयान जारी कर कहा कि गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन पार्किंग से पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कर्सियांग में आने वाले वाहनों को सैनिटाइज़ करने के लिए भी कहा जाएगा।