जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना पोजिटिव के 104 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में पांच और पोजिटिव पाए गए हैं। एक 13 वर्षीया बालिका की जेके लोन अस्पताल में मौत हो गई। उसे आंतों सम्बन्धी परेशानी थी। उधर, टोंक में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह मधुमेह का रोगी था। दो पोजिटिव चुरु में पाए गए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 52, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चूरु में 14, दौसा में आठ, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 341, जैसलमेर में 29, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 51, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, कोटा में 40, झालावाड़ में 14, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाए गए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक 28 हजार 505 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 804 पोजिटिव पाये गये हैं जबकि 25 हजार 150 निगेटिव हैं। 2551 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक पोजिटिव में 121 स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें 63 को छुट्टी दे दी गई है।
अजमेर में सेना की ओर से पुलिसकर्मियों को दी गई सुरक्षा किट
राजस्थान के अजमेर में लॉकडाउन के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भारतीय सेना की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट (पीपीके) मुहैया कराए गए हैं।
अजमेर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने आज बताया कि अजमेर में भारतीय सेना के कर्नल पुनीत शर्मा ने सेना की ओर से संवेदनशीलता दिखाते हुए पुलिस कार्मिकों एवं होमगार्ड की सुरक्षा के लिए ये किट प्रदान किए हैं।
स्थानीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में पदस्थापित पुलिस कर्मी एवं होमगार्ड अतिसंवेदनशील एवं असुरक्षित स्थिति में अपने काम को अंजाम दे रहे हैं उन्हें यह सुरक्षा किट उपलब्ध कराए गए हैं।
उधर, अस्पताल प्रशासन के सहयोग से भी पुलिस एवं होमगार्ड के कार्मिकों को आवश्यक प्रतिरोधी दवाइयां एवं सुरक्षा उपाय वितरित कराए गए ताकि वे स्वयं की सुरक्षा के साथ अपनी सेवाओं का पूरी जिम्मेवारी के साथ निर्वहन कर सकें।