Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 106 नए केस, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2772 पहुंची - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 106 नए केस, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2772 पहुंची

राजस्थान में 106 नए केस, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2772 पहुंची

0
राजस्थान में 106 नए केस, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2772 पहुंची

जयपुर। राजस्थान में 106 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर शनिवार को 2772 पहुंच गई तथा छह लोगों की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 33, जोधपुर में 60, अजमेर में चार, कोटा में तीन, अलवर में दो, पाली, उदयपुंर, भरतपुर एवं चित्तौडगढ में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार इस बीच राज्य में आज छह लोगों की मौत हो गई। इसमें चार, एक अजमेर एवं एक जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जयपुर मे सरदार पटेल मार्ग के रहने वाले 47 वर्षीय पुरूष एवं रामगंज 76 वर्षीय पुरूष तथा अजमेर में नला बाजार निवासी 45 वर्षीय पुरूष की जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मौत हो गई। विभाग के अनुसार राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 13 हजार 934 सैंपल लिए जिसमें से 2754 पाॅजिटिव एक लाख चार हजार सात सौ पांच नेगेटिव तथा छह हजार पांच सौ नौ की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

दस हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य विकसित

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश भर के चिकित्सा संस्थानों में अब कोरोना के दस हजार टेस्ट प्रतिदिन हो सकेंगे। डा शर्मा ने बताया कि सरकार ने कुछ दिनों पहले ही यह लक्ष्य रखा था, जिसे विभाग, चिकित्सक और अधिकारियों ने मिलकर पूरा कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गत दो मार्च को प्रदेश में पहला कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया था, तब प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी और हमें सैंपल को टेस्टिंग के लिए पुणे की लैब में भेजने पड़े थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन और नेतृत्व में महज दो महीनों में ही प्रदेश में 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य आज पूरा हो गया। जयपुर और जोधपुर में कोबास-8800 मशीनें शुरू होने के बाद 4-4 हजार जांचों में और बढ़ोतरी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जांचें हों ताकि कोरोना की वास्तविकता का पता चल सके और समय रहते लोगों कोक्वारेंटाइन, आइसोलशन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराकर संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार जल्द ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कोरोना की जांच की सुविधा विकसित कर दी जाएगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि चिकित्साकर्मियों की मदद और कोरोना मरीजों के जज्बे के चलते प्रदेश में पॉजीटिव से नेगेटिव होने की तादात तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में शनिवार अपराह्न दो बजे तक 2720 पॉजीटिव मरीज चिह्नितत किए गए हैं। इनमें से लगभग 1121 मरीज पॉजीटिव से नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि 714 को तो डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक एक लाख 13 हजार 934 सैंपल लिए जा चुके हैं। देश में कुछ ही ऐसे राज्य हैं, जहां इतने व्यापक स्तर पर सैंपल लिए गए हैं।

ये भी पढें
‘किसी के घर पहुंचा रहे खजूर, कोई अन्न के दाने को मोहताज’
अजमेर में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित आंकडा पहुंचा 164
लॉकडाउन के तीसरे पड़ाव में बनाए गए बंदिशों और रियायतों के ‘तीन जोन’