अजमेर। राजस्थान के अजमेर में लॉकडाउन तथा कई थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या बढने का सिलसिला नहीं थम नहीं रहा और बुधवार को 11 जनों की रिपोर्ट पोजिटिव आने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 146 हो गया है।
अजमेर शहर में दो दिन पूर्व मिले एक होटल व्यवसायी के ही परिवार के आठ सदस्यों के पोजिटिव आने से खलबली मची हुई है। इसके अलावा तीन अन्य भी सामने आए है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक आंकड़ा कुल 146 तक पहुंच गया है।
शहर के मलूसर रोड क्षेत्र में व्यक्ति विशेष और स्थान विशेष के चिन्हित हो जाने के बाद अब पुलिस ने मलूसर क्षेत्र में और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है और यहां पुलिस ड्रॉन की सहायता से बारिकी से निगरानी रख रही है।
गौरतलब है कि मलूसर क्षेत्र उस खारीकुई क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है जहां शहर का सबसे पहला मरीज एवं उसके परिजन पोजिटिव पाए गए थे। हालांकि ये सभी अब ठीक है लेकिन नए मामलों ने प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा महकमे की चिंता को बढ़ा दिया है।
अजमेर संक्रमित पोजिटिव मरीजों का शहर बनता जा रहा है जिसके कारण शहर वासी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अजमेर का ग्रामीण इलाका लगभग पूरी तरह सुरक्षित है। किशनगढ़ के अराई क्षेत्र से पिछले दिनों आए पोजिटिव मरीज की रिपोर्ट भी अब नेगिटिव आई है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2383 पहुंची
राजस्थान में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बुधवार को बढकर 2383 पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में पांच, अजमेर 11 तथा जोधपुर, उदयपुर एवं बासवाडा में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 146, अलवर में सात, बांसवाडा में 64, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 35, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में नौ डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 864, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 401, करौली में तीन, कोटा में 189, नागौर में 117, पाली में तीन, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह टोंक में 131, उदयपुर में आठ, पाॅजिटिव मामले सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक 92 हजार 506 सैंपल लिए जिसमें से 2383 पाॅजिटिव, 85 हजार 834 नेगेटिव तथा चार हजार 289 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
अजमेर : रमजान में भी करनी होगी लॉकडाउन निर्देशों की पालना
अजमेर : हजारों लोगों तक पहुंची राहत, पटेल मैदान में सब्जी मण्डी शुरू
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2383 पहुंची