अजमेर/जयपुर। अजमेर में बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर 135 हो गई तथा 350 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढकर 2328 पर पहुंच गया।
अजमेर शहर अब कोरोना संक्रमण मरीजों के मामले में हॉटस्पॉट केंद्र के रूप में बढ़ रहा है। ग्यारह मरीजों के बाद अजमेर 135 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ राज्य में चौथे पायदान पर आ गया है। सबसे ऊपर राजधानी जयपुर 850, दूसरे नंबर पर सूर्यनगरी जोधपुर 388, तीसरे नंबर पर शैक्षणिक हब कोटा 184 मरीजों के साथ क्रमशः पहले दूसरे तीसरे पायदान पर है।
इससे पहले अजमेर में सोमवार को चार और कोरोना पोजिटिव मिले। इनमें से एक दरगाह क्षेत्र का होटल व्यवसायी है। दो लोग लॉकडाउन के कारण होटल में फंसे बनारस के जायरीन तथा एक नला बाजार में जूते की दुकान चलाने वाले के संपर्क में आया व्यक्ति है। दरगाह बाजार में धानमंडी में साहिबा होटल के संचालक का कोरोना हॉटस्पॉट बने मुस्लिम मोची मोहल्ले में आना जाना था।
इस कारण 25 अप्रेल को उसका पुत्र खुद उसे लेकर जेएलएन अस्पताल में जांच कराने ले गया। अस्पताल में उसे संदिग्ध कोरोना रोगी मानते हुए भर्ती कर लिया गया। सोमवार सुबह उसके सैम्पल की जांच पोजिटिव आई। इसी तरह दोनों जायरीन की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई। जूते की दुकान चलाने वाले के संपर्क में आने वाला पडोसी भी कोरोना संक्रमित निकला। दुकानदार समेत उसकी पत्नी और बेटी पहले ही संक्रमित हो चुकी हैं।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, कोटा में 19, टोंक में तीन, धौलपुर में दो तथा सीकर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 87 हजार 777 सैंपल लिए जिसमें से 2328 पाॅजिटिव, 80 हजार 830 नेगेटिव तथा चार हजार 619 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
प्रदेश में कहां कितने कोरोना संक्रमित
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 135, अलवर में सात, बांसवाडा में 62, बाडमेेर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 35, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे सात, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 850, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 388, करौली में तीन, कोटा में 184, नागौर में 116,, पाली में तीन, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह, टोंक में 126, उदयपुर में छह, चित्तौडगढ मे आठ और राजसम्रद में एक पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
अजमेर में 27 मार्च से शुरू हुआ कोरोना का सिलसिला
अजमेर में दरगाह शरीफ के चलते तंग गलियों की बसावट और खानाबदोशों की मौजूदगी ने यहां आंकड़ा तेजी से बढ़ाए हैं। पहले चरण के लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च को एक ही परिवार के पांच केस सामने आए थे उसके बाद सिलसिला थम गया था लेकिन दूसरे चरण में आंकड़ा जिस तरह से बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है क्योंकि अनेक संभावित संक्रमितों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। संक्रमित मरीजों में इजाफा होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
रेपिड रेस्पांस टीम सर्वे में जुटी, 26 कोरोना संदिग्ध भर्तीै
होटल साहिबा के संचालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग, जेएलएन मेडीकल कालेज की रेपिड रेस्पांस टीम ने शहर के दो अलग अलग मोहल्लों उसरी गेट तथा मलूसर रोड में रहने वाली उसकी दो पत्नियों एवं परिजनों समेत संपर्क में आए 26 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।
अजमेर शहर में बढा कर्फ्यू का दायरा
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मलूसर बावडी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट विश्वमोहन शर्मा ने अजमेर शहर में कर्फ्यू एवं जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दायरा बढाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस थाना क्लॉक टावर, रामगंज एवं अलवर गेट के नए क्षेत्रों को भी शामिल कर लिया गया है।
ये भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2262 पहुंची, 9 की मौत
अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट
चित्तौड़गढ़ : 6 नए पॉजिटिव के बाद निम्बाहेड़ा कोरोना का नया सेंटर बना
अजमेर में एक और कोरोना संक्रमित, शहर में बढा कर्फ्यू का दायरा