Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कोरोना पोजिटिव की संख्या 161 पहुंची, चपेट में आईं दो गर्भवती - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कोरोना पोजिटिव की संख्या 161 पहुंची, चपेट में आईं दो गर्भवती

अजमेर में कोरोना पोजिटिव की संख्या 161 पहुंची, चपेट में आईं दो गर्भवती

0
अजमेर में कोरोना पोजिटिव की संख्या 161 पहुंची, चपेट में आईं दो गर्भवती

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या ने जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमे का चैन छीन लिया है। शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में 11 नए मरीज सामने आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव का आंकडा बढकर 161 पहुंच गया।

इनमें ब्यावर क्षेत्र से तीन मरीज सामने आए, जिनमें सेंदरिया व खरवा निवासी दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। इन महिलाओं में से एक सीजेरियन डिलीवरी हुई है। प्रसूता को नवजात समेत जेएलएन अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। पहले ही क्वारेंटियन में रह रहा एक युवक भी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा अजमेर में सात नए कोरोना संक्रमित पाए गए। ये सभी पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए थे।

इसके साथ ही धानमंडी होटल व्यवसायी जो कि उसरी गेट का रहवासी है तथा उसके ही परिवार के आठ सदस्य पहले ही पोजिटिव आ चुके हैं। अब नए मरीज के रूप में इस व्यवसायी के साले की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है।

राजस्थान में 33 नए केस, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2617 पहुंची

फिलहाल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में दरगाह बाजार में होटल संचालक कारोबारी के 75 वर्षीय पिता, मुस्लिम मोची मोहल्ले में माशा अल्लाह गेस्ट हाउस में ठहरे दो जायरीन, मुस्लिम मोची मोहल्ले में ही गोरखपुर निवासी 35 वर्षीय महिला एवं एक भिखारी, नला बाजार में जूता व्यवसायी के संपर्क में आए व्यक्ति की 71 वर्षीय मां और एक 25 वर्षीय युवती उपचाररत है।

होलीदडा में मिले संक्रमित के परिजन होम क्वारेंटाइन

चिकित्सा विभाग की रैपिड रेस्पोंस टीम ने गुरुवार को होलीदडा में कोरोना संक्रमित युवक के सभी छह परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की तथा सैम्पल लेकर सभी को रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन कर दिया। संक्रमित युवक की पत्नी से उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में चिकित्सा टीम ने जानकारी ली गई। वह लॉकडाउन के दौरान आगरा गेट स्थित सब्जी मंडी जाती रही हैं। युवक की 70 वर्षीय मां, पत्नी, नौ साल की बेटी तथा 8 साल के बेटे तथा आदर्शनगर में रहने वाली युवक की बहन तथा जीजा के होलीदडा आने के कारण जांच की गई। किसी में भी कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाए जाने पर घर पर ही 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया।

किशनगढ : अरांई के वृद्ध की रिपोर्ट नेगेटिव

किशनगढ के समीपवर्ती अरांई में संक्रमित मिले उज्जैन निवासी वृद्ध तथा उनके परिजनों की सैम्पल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तथा गुरुवार को एक भी संदिग्ध नहीं पाए जाने से प्रशासन को राहत मिली है। इसके अलावा चार अन्य को भी कोरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक डिस्चार्ज किए गए सभी लोगों को 14 दिन के लिए अपने घरों में होम आईसोलेटेड रहना होगा। अरांई में फिलहाल कर्फ्यू में किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा रही।

पुष्कर : होम आईसोलेट युवक अजमेर रैफर

समीपवर्ती पुष्कर में होम आईसोलेट किए गए एक युवक की तबीयत अचानक बिगडने से उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए मेडीकल टीम ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल रैफर कर दिया। जांच के लिए का सैम्पल लिया गया तथा उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि पुराने रंगजी मंदिर के सामने स्थित गेस्ट हाउस के मालिक का पुत्र गत 16 अप्रेल को जयपुर से पुष्कर आया था। सूचना मिलने पर मेडीकल टीम ने जांच के बाद उसे परिजनों समेत 28 दिन के लिए होम क्वारेंटराइन कर दिया। गुरुवार को अचानक युवक की तबीयत बिगडने तथा सिर में दर्द, खांसी व बुखार होने की सूचना मिलते ही मेडीकल टीम पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद एम्बुलेंस के जरिए उसे अजमेर के जेएलएन भेजा गया।

यह भी पढें
गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 162 रूपए की कमी
शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब
प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, गुजरात पुलिस को नोटिस
महाराष्ट्र की नौ विधान परिषद सीटों पर 21 मई को चुनाव
मेरे लिए एक फाइटर और पिता समान थे ऋषि कपूर : आलिया भट्ट
हैप्पी बर्थडे : 32 साल की हुई एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद ब्यावर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू