अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग में आज अक्षय तृतीया के दिन दो जिलों के लिए सुखद तो दो जिलों के लिए चिंता बढ़ा देने वाली खबर लेकर सामने आया।
कोरोना संक्रमण की अजमेर संभाग मुख्यालय पहुंची ताजा जानकारी के मुताबिक अजमेर में 11 तथा नागौर में 20 नए संक्रमित मरीज सामने आए है जबकि भीलवाड़ा और टोंक में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।
अजमेर का दरगाह क्षेत्र से जुड़ा मुस्लिम मोची मोहल्ला, जयपुर के रामगंज की तर्ज पर हॉटस्पॉट के रूप में केंद्रित हो चुका है। रमजान माह के चलते दरगाह क्षेत्र का पहला दिन सुकून और शांति से निकला।
लॉकडाउन और पुलिस की सख्ती के चलते मुस्लिम परिवारों ने नियमों की पालना करते हुए घर पर ही इबादत की। कुछ मुस्लिम क्षेत्रों से इफ्तारी का सामान समय पर नहीं पहुंचने की भी शिकायत है, लेकिन बीते दो दिन से शहर में हो रही बरसात के चलते भी प्रशासन, पुलिस एवं आम जनता को दिक्कतें आ रही है।
प्रदेश की जिलेवार स्थिति
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 123, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे पांच,, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 798, जैसलमेर में 34, झालावाड 30, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 349, करौली में तीन, कोटा में 152, नागौर में 113, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार, चित्तौडगढ में एक और राजसमद में एक नया पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक 82 हजार 942 सैंपल लिए जिसमें से 2152 पाॅजिटिव, 75 हजार 670 नेगेटिव तथा पांच हजार 120 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
लॉकडाउन उल्लंघन : दोस्त की बर्थडे पार्टी में अजमेर से पहुंचा जयपुर, फिर लौटा
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें