Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित - Sabguru News
होम Headlines जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित

जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित

0
जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित
coronavirus update 12 more bsf personnel test covid 19 positive total 166 infected
coronavirus update 12 more bsf personnel test covid 19 positive total 166 infected
coronavirus update 12 more bsf personnel test covid 19 positive total 166 infected

जोधपुर। राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के 12 और जवान गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।

दिल्ली से जोधपुर लाए गए 57 जवानों में से अब तक 42 पॉजिटिव पाए जा चुके है। दिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में ड्यूटी देने वाले कुछ जवान संक्रमित हो गए। दिल्ली से संदिग्ध मान 57 जनों को बसों में जोधपुर लाया गया था। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी जवानों का बीएसएफ मुख्यालय हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।

बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने सामान्य प्रशासन की मदद करने के लिए जोधपुर स्थित अपनेे ट्रेनिंग सेंटर में करीब 300 बिस्तर की क्षमता का एक कोविड केयर सेंटर बना तैयारी की थी। इस सेंटर में दिल्ली से लाकर 57 संदिग्ध जवानों को रखा गया था इनमें से 42 को बीएसएफ के हॉस्पिटल में रखा गया है। शेष जवानों को इसी सेंटर में रख उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

साथ ही इस बात का विशेष एहतियात बरती जा रही है कि इनके संपर्क में फ्रंटियर मुख्यालय के अन्य जवान व अधिकारी नहीं आए। बीएसएफ भी अपने कार्मिकों को कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए प्रयास कर रही है। ताकि संक्रमण का दायरा अन्य जवानों तक नहीं फैले।

दिल्ली में हुए संक्रमित बीएसएफ की 126 वीं बटालियन को दिल्ली में तब्लिगी जमात का मामला सामने आने पर जयपुर से दिल्ली भेजा गया था। वहां ये जवान दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद सहित तब्लिगी जमात की गतिविधियों वाले क्षेत्र में तैनात किया गया था। इनके साथ तैनात दिल्ली पुलिस के तीन जवानों को संक्रमित होने के बाद बीएसएफ ने एहतियात के तौर पर को अपने इन जवानों को जोधपुर में बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेज कर क्वारैंटाइन कर दिया।

यह भी पढें
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3400 पार, अब तक 99 की मौत
जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, संक्रमित वृद्ध का दम टूटा
पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित
प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री